गैस कनेक्शन देने के लिए डीलर फॉर्म जमा करें
भंडरा-लोहरदगा़ : प्रखंड निगरानी तथा सतर्कता समिति की बैठक प्रखंड के सभा कक्ष में हुई. समिति द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लाभुकों को लाभ नहीं मिलने पर विचार-विमर्श किया गया. उज्जवला योजना में जितने भी लाभुक हैं उनको गैस कनेक्शन देने के लिए सभी डीलरों को मंगलवार तक फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया. […]
भंडरा-लोहरदगा़ : प्रखंड निगरानी तथा सतर्कता समिति की बैठक प्रखंड के सभा कक्ष में हुई. समिति द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लाभुकों को लाभ नहीं मिलने पर विचार-विमर्श किया गया. उज्जवला योजना में जितने भी लाभुक हैं उनको गैस कनेक्शन देने के लिए सभी डीलरों को मंगलवार तक फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से पूछा गया कि राशन का अनाज वजन के साथ दुकान तक पहुंचाया जाता है फिर भी लाभुकों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की जाती है. जन वितरण दुकानदारों से इसमें सुधार करने की बात कही गयी. जन वितरण दुकानदारों द्वारा केराेसिन को दुकान तक पहुंचाने की मांग की गयी.
अभी प्रखंड परिसर से दुकान तक ले जाने में परेशानी तथा खर्च की बात कही गयी. महिला मंडलो द्वारा संचालित जन वितरण दुकान में मंडल की सभी महिलाओं की सहभागिता नहीं होकर एक-दो महिलाओं द्वारा संचालित करने के मामले पर महिला मंडल की सभी महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ तेज कुमार हंसा, बीसीओ संजय भगत, निगरानी व सतर्कता सदस्य बालकृष्णा सिंह, पंसस अख्तर अंसारी सहित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.