स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे कोलकाता के इवेंट मैनेजर
लोहरदगा : ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर हो रही है. मीडिया प्रभारी सुखैर भगत ने बताया कि आइपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर गर्ल्स के साथ साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है. साथ ही समापन […]
लोहरदगा : ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर हो रही है. मीडिया प्रभारी सुखैर भगत ने बताया कि आइपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर गर्ल्स के साथ साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है. साथ ही समापन समारोह व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए विशेष रूप से तैयारी की जा रही है.
तैयारी को लेकर स्टेडियम में कोलकाता की इवेंट मैनेजर ने पूरे व्यवस्था का जायजा लिया और सदस्यों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जैसे छोटे शहर में इस तरह का प्रतियोगिता अपने आप में बिल्कुल जुदा होगा. जो यहां के क्रिकेट प्रेमियों को अपनी ओर आकृष्ट करने को मजबूर करेगा.
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रचार प्रसार के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण जोर शोर से लगे हुए हैं. प्रचार वाहनों द्वारा भी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मौके पर अशोक यादव, रोहण श्याम, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, आलोक राय, उदय केशरी, सरोज प्रजापति व अन्य मौजूद थे.