लोहरदगा-कोलकाता में फाइनल आज

लोहरदगा : अखिल भारतीय स्व शिव प्रसाद साहू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लोहरदगा और कोलकाता की टीम के बीच सात फरवरी को बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा. पहला सेमीफाइनल मैच कोलकाता और बनारस के बीच खेला गया. इसमें कोलकाता की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बनारस को हराया. दूसरा सेमीफाइनल मैच लोहरदगा बनाम रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:30 AM
लोहरदगा : अखिल भारतीय स्व शिव प्रसाद साहू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लोहरदगा और कोलकाता की टीम के बीच सात फरवरी को बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा. पहला सेमीफाइनल मैच कोलकाता और बनारस के बीच खेला गया. इसमें कोलकाता की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बनारस को हराया. दूसरा सेमीफाइनल मैच लोहरदगा बनाम रांची के बीच खेला गया. इसमें लोहरदगा ने रांची को पांच विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी लोहरदगा की टीम ने रोमांच से भरे सेमीफाइनल मैच में रांची को पांच विकेट से हराया. लोहरदगा टीम के बल्लेबाज धर्मेंद्र के शतक के बदौलत लोहरदगा टीम ने रोमांचक मुकाबला में रांची को हराया. टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में कोलकाता की टीम ने बनारस की टीम को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच में पहले खेलते हुए बनारस की टीम ने 131 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा.
इसमें बनारस की ओर से सुशांत ने सर्वाधिक 69 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में प्रवेश करने का गौरव प्राप्त किया. कोलकाता की ओर से अमित दास ने सर्वाधिक 38 रन, सचिन जूनियर 33 व सचिन सीनियर ने 29 रन बनाये. मैच के आब्जर्वर जितेंद्र कुमार सिंह, स्कोरर नीलाभ तथा अंपायर की भूमिका सौमित्र पटनायक व जितेंद्र मिश्रा ने निभायी. फाइनल मैच सात फरवरी को बीएस कॉलेज स्टेडियम में खेला जायेगा. टी-20 सेमीफाइनल मैच के दौरान पूर्व सांसद सह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. वे दोनों मैच के दौरान उपस्थित रहे.
इस दौरान विधायक सुखदेव भगत, शेफाली साहू, हर्षित साहू, दुर्गेश साहू, पावन एक्का, भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष नियाज मलिक, उपाध्यक्ष विशाल महेंद्रू, रवींद्र नाथ राय, किशोर कुमार वर्मा, सचिव प्रवीण प्रसाद, सतीश वर्मा, दुर्गा प्रजापति सहित आयोजन समिति के अशोक यादव, अनुपम प्रकाश कुंवर, सुखैर भगत, निशित जायसवाल, अजय शाहदेव, रशीद खान, प्रमोद वर्मा, रमेश साहू, अभय वर्मा, मोहम्मद सनाउल्लाह, देवाशीष कार, मुकेश शर्मा, संजय बर्मन, अब्दुल जब्बार, संदीप मिश्रा, फजल अब्बास, राहुल कुमार, रामू साहू, नेसार अहमद, बड़े, वकील खान, रोहन श्याम, दिनेश अग्रवाल, अरुण वर्मा, जुम्मा मल्लिक, अभय भारती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version