Advertisement
रोमांच से भरे खेल ने दर्शकों को किया प्रभावित
लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित आॅल इंडिया स्व शिव प्रसाद साहू क्रिकेट टूूर्नामेंट में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी आर्कषण का केंद्र बनीं रहीं. फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. आयोजनकर्ताओं को विधि-व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. हालांकि प्रशंसकों को नियंत्रित […]
लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित आॅल इंडिया स्व शिव प्रसाद साहू क्रिकेट टूूर्नामेंट में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी आर्कषण का केंद्र बनीं रहीं. फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. आयोजनकर्ताओं को विधि-व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. हालांकि प्रशंसकों को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में पुलिस की तैनाती की गयी थी.
पूरे स्टेडियम की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी. मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद सह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा टीम के खिलाड़ियों की जुझारूपन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा की जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
उनके बेहतर भविष्य के लिए आने वाले समय में कोई अड़चन नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा की लोहरदगा की टीम का प्रर्दशन अच्छा रहा.
लोहरदगा टीम को उप विजेता बनने पर उन्होंने बधाई दी. विधायक सुखदेव भगत ने अतिथि देवो भव: के तर्ज पर फाइनल मैच खेल रहे मेजमान व मेहमान टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा की लोहरदगा जैसे छोटे जिले में यहां के युवाओं में खेल के प्रति ऐसी दिवानगी काबिले तारीफ है.
उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस भव्य आयोजन की सफलता पर बधाई दी. इस भव्य व ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित जिले के उपायुक्त विनोद ने कहा की भविष्य में भी इस तरह का आयोजन हो. ताकि प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement