कलश यात्रा आज, श्रद्धालु उत्साहित
कुड़ू : प्रखंड के जिंलिंग गांव में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 14 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जायेगी़ मंदिर संचालन समिति के सरजू साहू व अवधेश साहू ने बताया की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 14 को कलश यात्रा, 15 को बेदी पूजन सह […]
कुड़ू : प्रखंड के जिंलिंग गांव में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 14 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जायेगी़ मंदिर संचालन समिति के सरजू साहू व अवधेश साहू ने बताया की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 14 को कलश यात्रा, 15 को बेदी पूजन सह प्राण-प्रतिष्ठा तथा 16 को हवन, महाआरती और भंडारा का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा सुबह सात बजे से जिंलिंग स्थित मंदिर प्रांगण से शुरू होकर टिको नदी पहुंचेगी.
जलाभिषेक सह पूजन के बाद कलश यात्रा शुरू होगी जो शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी़ मंगलवार को प्रतिमा सह डोली का नगर भ्रमण कराया गया़ श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा शुरू की जो कुड़ू शहरी क्षेत्र के भ्रमण के बाद वापस मंदिर पहुंच संपन हुई.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार होंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार के नगर भ्रमण कार्यक्रम में सरजू साहू, अवधेश साहू, इंद्रजीत भारती, रौशन बैठा, अजय सिंह, पंकज लाल शाहदेव, लोकनाथ महतो समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.