7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस नगर की प्रमुख समस्याओं को मुद्दा बना लड़ेगी चुनाव

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने तथा संगठन को मजबूत करने के निमित नगर के वार्ड नंबर 12 और 16 में कांग्रेस पार्टी की बैठक आलोक कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जोनल कोडिनेटर रमा खलखो, नगर चुनाव के जिला प्रवेक्षक राहुल आदित्य उपस्थित थे. बैठक […]

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने तथा संगठन को मजबूत करने के निमित नगर के वार्ड नंबर 12 और 16 में कांग्रेस पार्टी की बैठक आलोक कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में जोनल कोडिनेटर रमा खलखो, नगर चुनाव के जिला प्रवेक्षक राहुल आदित्य उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए रमा खलखो ने कहा कि पार्टी नगर चुनाव को काफी गंभीरता से लिया है. जहां नगर चुनाव हो रहे हैं वहां पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक का दौर जारी है. कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है तथा जनता की निगाहें भी कांग्रेस की ओर देख रही है.

पार्टी नगर की जनता के प्रमुख समस्याओं काे मुख्य मुद्दा बना कर चुनाव लड़ेगी. जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नगर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है.

वर्तमान नगर अध्यक्ष के क्रियाकलापो से जनता काफी नाखुश है. नगर क्षेत्र में आज भी जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. अप्रत्याशित कर बढ़ा कर भाजपा सरकार ने जनता का कमर तोड़ने का काम किया है. नगर में स्वच्छ शासन सिर्फ कांग्रेस दे सकती है. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का नगरवासी मन बना चुके हैं.

जिला नगर प्रवेक्षक राहुल आदित्य ने कहा कि जल्द ही नगर के सभी बूथों पर पार्टी की कमेटी गका ठन कर लिया जायेगा. वे लोहरदगा में रह कर जीत सुनिश्चित करायेंगी. बैठक में नगर अध्यक्ष सुबोध राय, कोषाध्यक्ष पवन गौतम, उपाध्यक्ष अनवर अंसारी, नेसार अहमद, रऊफ अंसारी, संदीप गुप्ता, सोनू कुरैशी, अफरोज शाह, मनोज वर्मा, शंकर वर्मा, शशी वर्मा, श्रवण वर्मा, विकी कुमार, मो तनवीर, फारूक, मो युनूस आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel