आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 788 परीक्षार्थी अनुपस्थित

लोहरदगा़ : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित आठवीं बोर्ड की परीक्षा जिले में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधिक्षक रेणुका तिग्गा सहित परीक्षा में नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा निरिक्षण किया गया. जिले में आठवीं बोर्ड की परीक्षा 247 केंद्रों पर चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 4:35 AM

लोहरदगा़ : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित आठवीं बोर्ड की परीक्षा जिले में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधिक्षक रेणुका तिग्गा सहित परीक्षा में नियुक्त पर्यवेक्षकों द्वारा निरिक्षण किया गया. जिले में आठवीं बोर्ड की परीक्षा 247 केंद्रों पर चल रही है. जिले के भंडरा प्रखंड के 31 केंद्रो में नामांकित 1190 विद्यार्थियों में 1086 परीक्षार्थी शामिल हुए. 104 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.

कैरो प्रखंड के 19 केंद्रों में नामांकित 677 विद्यार्थियों में 592 परीक्षार्थी शामिल हुए. 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. किस्को प्रखंड के 31 केंद्रों में नामांकित 911 विद्यार्थियों में 818 परीक्षार्थी शामिल हुए. 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुड़ू प्रखंड के 46 केंद्रों में नामांकित 1674 विद्यार्थियों में 1521 परीक्षार्थी शामिल हुए. 153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. लोहरदगा प्रखंड के 53 केंद्रों में नामांकित 2486 विद्यार्थियों में 2304 परीक्षार्थी शामिल हुए. 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पेशरार प्रखंड के 30 केंद्रों में नामांकित 328 विद्यार्थियों में 282 परीक्षार्थी शामिल हुए. 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सेन्हा प्रखंड के 37 केंद्रों में नामांकित 1441 विद्यार्थियों में 1316 परीक्षार्थी शामिल हुए. 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज
लोहरदगा़ मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला महाविद्यालय में इंटर का परीक्षा फार्म 24 फरवरी तक भरा जायेगा. इसकी जानकारी एमएलए कॉलेज की प्राचार्या प्रो शमीमा खतून ने दी.
उन्होंने बताया की जो छात्राएं अब तक किसी कारण से फार्म नहीं भर पायीं हैं वे 24 तक फार्म भर दें.

Next Article

Exit mobile version