45 दिनों में सभी टोलों में पाइप लाइन से की जायेगी जलापूर्ति

लोहरदगा : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो रेयाज आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने भंडरा प्रखंड के भौरों गांवों का दौरा कर पेयजलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम ने भौंरो गांव के उपर टोली, नावाटोवी, पतराटोली, मलंग टोली, नदी टोली और बलुआ टोली समेत छह टोलों में पेयजलापूर्ति योजनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 3:39 AM

लोहरदगा : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो रेयाज आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने भंडरा प्रखंड के भौरों गांवों का दौरा कर पेयजलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम ने भौंरो गांव के उपर टोली, नावाटोवी, पतराटोली, मलंग टोली, नदी टोली और बलुआ टोली समेत छह टोलों में पेयजलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि उक्त छह टोलों में एचवाइडीटी द्वारा मिनी जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य कराया जा रहा है,

यह 45 दिनों में पूर्ण कर ली जायेगी. मौके पर मो रेयाज आलम ने बताया कि उक्त टोलों के योजनाओं में एचवाइडीटी में प्रर्याप्त पानी मिल गया है. आगामी 45 दिनों के अंदर सभी टोलों में पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति चालू हो जायेगी. निरीक्षण के दौरान उक्त गांव के मध्य विद्यालय, मलंग टोली तथा भौरों गांव में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना तथा वहां अवस्थित चापानल को चालू पाया गया. स्थल पर उपस्थित कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि शुरू हो रही गर्मी में सभी चापानल को चालू रखें और इस पर सतत निगरानी भी रखें.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने भौरों में जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया
मिनी जलापूर्ति योजना के तहत हो रहा है निर्माण कार्य
टीम ने भौंरो गांव के उपर टोली, नावाटोवी, पतराटोली, मलंग टोली, नदी टोली और बलुआ टोली समेत छह टोलों में पेयजलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया

Next Article

Exit mobile version