आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलाएं
महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन, बीडीओ ने कहा लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस स्वच्छ शक्ति सप्ताह अंतर्गत सदर प्रखंड परिसर स्थित सहकारिता भवन में महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार भगत, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के […]
महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन, बीडीओ ने कहा
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस स्वच्छ शक्ति सप्ताह अंतर्गत सदर प्रखंड परिसर स्थित सहकारिता भवन में महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार भगत, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता सुनिल कुमार दत्त एवं एलइओ नीता सरकार, को-ऑर्डिनेटर परवेज आलम मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर बीडीओ श्री भगत ने कहा कि बदलते वक्त के साथ महिलाओं की स्थिति भी सुधर रही है,
वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि हमें उनके कोशिशों में पूरी मदद करनी चाहिए, ताकि वे आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक उपलब्धियों को आत्मसात कर सके. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता श्री दत्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिले को ओडीएफ करने में अहम भूमिका निभायी हैं. वे ग्रामीणों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें शौचालय के उपयोग, इसके लाभ और खुले में शौच से होने वाले हानियों से लोगों को अवगत कराया. श्री दत्त ने कहा कि समाज को जागरूक करने तथा आगे बढ़ाने में महिलाओं के योगदान अहम रहा है. इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले पांच जल सहिया एवं पांच एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को मोमेन्टम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. सम्मान पाने वालों की सूची में सूरजमूनि कुमारी, मोनिका उरांव, सबरीन खातून, बिमला उरांव, सुफिया खातून शामिल हैं.
साथ ही एसएचजी ग्रुप में खुशबु महिला मंडल गुड़गामा, हरियाली स्वयं सहायता समूह मन्हो, संतोषी महिला मंडल कुटमू, प्रगतिशील महिला मंडल ओयना, चांद महिला मंडल निंगनी शामिल हैं. मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मो. फैज आलम, अनिल कुमार यादव, अफसाना खातून, स्वच्छताग्राही कोलम्बस राम, ओमप्रकाश साहू, आरती कुमारी, जितेंद्र, इमरान आदि के अलावा काफी संख्या में जल सहिया, महिला मंडल व स्वच्छता कर्मी महिलाएं मौजूद थे.
महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं
कुड़ू ( लोहरदगा ) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा स्वच्छता दिवस को लेकर प्रखंड परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान देने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. महिलाओं के बेहतर कार्य को देख सरकार महिलाओ को स्वावलंबी बनाने में कई योजना चला रही है. महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना सबकी जिम्मेवारी है. आज की कार्यशाला में महिलाओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना है. मौके पर दस महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर महिला जनप्रतिनिधि, मुखिया, उपमुखिया पीएचइडी के कनीय अभियंता रोहित उरांव, सबरेज आलम, किशोर उरांव समेत अन्य शामिल थे.
महिलाओं को किया गया सम्मानित
सेन्हा,लोहरदगा. प्रखंड के सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली पांच जल सहिया तथा पांच महिला मंडलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके अनुभव को सुना गया. सम्मान प्राप्त करनेवाली जल सहियाओं में सुजीता देवी, पूनम देवी, अनीता देवी, रानी देवी, जीनत परवीन हैं तथा महिला मंडल में प्रकाश ग्राम संगठन डान्डू, जागृति महिला मंडल बदला, सुहाना महिला मंडल, डान्डू, मोमिन विकास महिला मंडल झालजमीरा तथा धरती महिला मंडल नौदी हैं.
मौके पर प्रमुख कलावती देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत, अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, उप प्रमुख आशा देवी, सीडीपीओ नीलू रानी, जेइ रतन खलखो, आशीष कुमार, सत्यकाम श्रीवास्तव, मनसा रानी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य, महिला मुखिया, वार्ड सदस्य गण, स्वच्छता ग्राही, महिला मंडलों की सदस्य इत्यादि उपस्थित थे.