मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से
लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तमाम व्यवस्था कर लिए गये हैं. पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इस बार निजी विद्यालयों में परीक्षा […]
लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तमाम व्यवस्था कर लिए गये हैं. पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इस बार निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं. प्रखंडों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ती कर दी गयी है़ सीसीटीवी के सफल संचालन के लिए जिला के अलावे प्रखंडों में भी टेक्निकल टीम को रखा गया है. ई-गवर्मेंट सोसाइटी के लोगों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी ने बताया की जीन विद्यालयों में बेंच-डेस्क की कमी थी वहां बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिये गये हैं. फ्री व फेयर परीक्षा होगी. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मैं खुद परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करूंगा.
डीसी ने बताया की प्रखंडों में स्ट्रांग रूम बना कर प्रश्न-पत्र रखे गये हैं. प्रखंडों में स्थित बैंकों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ट्रैफिक जाम न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. जिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमे 7245 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 3994 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा प्रथम पाली में 9:45 बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा आठ मार्च से 27 मार्च तक चलेगी. प्रेस कांफ्रेंस में डीइओ उर्मिला कुमारी तथा कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद थे.