दुर्गा बाड़ी परिसर में स्नानागार व शौचालय निर्माण कार्य शुरू

लोहरदगा : नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा बाड़ी परिसर में विधायक सुखदेव भगत के कोष से निर्मित होने वाले स्नानागार तथा शौचालय का पुरोहितों ने विधिवत पूजा अनुष्ठान कर कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के तहत वे दुर्गा बाड़ी परिसर में आये थे, उन्हें महसूस हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:22 AM

लोहरदगा : नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा बाड़ी परिसर में विधायक सुखदेव भगत के कोष से निर्मित होने वाले स्नानागार तथा शौचालय का पुरोहितों ने विधिवत पूजा अनुष्ठान कर कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के तहत वे दुर्गा बाड़ी परिसर में आये थे, उन्हें महसूस हुआ कि यहां काफी संख्या में भक्त आते हैं, विशेषकर महिलाएं. यहां स्नानागार तथा शौचालय होने से दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होगी. इस निमित वे स्नानागार तथा शौचालय का निर्माण करा रहे हैं.

उन्होने कहा की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व है कि जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की दिशा में सार्थक पहल कर इसका निदान करें. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की समस्याओं का निदान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार प्रकट किया. मौके पर गोपाल दत्ता, भास्कर दास गुप्ता, कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, नयन रंजन दत्ता, कुमूद रंजन दत्ता, लक्ष्मीकांत दत्ता, निमयचंद दास, देवाशीष घोष, अजीत घोष, सुभाष दास, अरुण दास सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version