लोहरदगा भाजपा नेता हत्याकांड : हत्यारे को नहीं पकड़ने पर नगड़ी थानेदार सस्पेंड, चार बदले गये

रांची : लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता के हत्यारों को पांच दिनों में नहीं पकड़ने पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नगड़ी के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया. वहीं नगड़ी, पिठौरिया, लापुंग और इटकी के थानेदार को बदल दिया. सुखदेव नगर के दारोगा कमल नारायण सिंह को नगड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 8:40 AM
रांची : लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता के हत्यारों को पांच दिनों में नहीं पकड़ने पर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नगड़ी के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया. वहीं नगड़ी, पिठौरिया, लापुंग और इटकी के थानेदार को बदल दिया. सुखदेव नगर के दारोगा कमल नारायण सिंह को नगड़ी का थाना प्रभारी, कांके थाना के दारोगा लालजी यादव को पिठौरिया का थाना प्रभारी, चान्हो थाना के दारोगा विकास कुमार को लापुंग का थाना प्रभारी व लापुंग के थाना प्रभारी राम अवतार को इटकी का थाना प्रभारी बनाया गया है.
वहीं इटकी के थानेदार फिलोमन लकड़ा को कोतवाली थाना और पिठौरिया के थानेदार चुनवा उरांव को कांके थाना में बतौर दारोगा पदस्थापित किया गया है. ज्ञात हो कि 11 मार्च को नगड़ी रेलवे स्टेशन के बाहर गोली मार कर भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. हत्यारे की सूचना देने वालों के लिए डीजीपी डीके पांडेय ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी.

Next Article

Exit mobile version