शिक्षा व्यवस्था में सुधार को ले कदम उठायें : डीसी

लोहरदगा : जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इसमें जिले के वैसे विद्यालय जहां विद्यार्थियों की संख्या मानक से कम है वैसे विद्यालय को निकट के विद्यालय में समायोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 26 विद्यालय को मर्ज करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 9:35 AM
लोहरदगा : जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. इसमें जिले के वैसे विद्यालय जहां विद्यार्थियों की संख्या मानक से कम है वैसे विद्यालय को निकट के विद्यालय में समायोजित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में 26 विद्यालय को मर्ज करने का निर्णय लिया गया. इसमें वैसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया जहां छात्र-छात्राओं की संख्या कम है और शिक्षक इकाई अधिक है. वैसे विद्यालयों के शिक्षकों को जहां छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है वहां इकाई देते हुए अनुमोदन के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल को अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर डीसी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार को ले कदम उठायें. इसके लिए जरूरी है कि छात्र-शिक्षक अनुपात में कोई गड़बड़ी न हो. सभी को अपना दायित्व पूर्ण रूप से निभाना होगा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि आलोक साहू, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, शिक्षक अरुण राम, किशोर कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, अरुण राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version