अध्यक्ष पद के तीन, उपाध्यक्ष के छह तथा वार्ड परिषद के लिए 42 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव के लिए लोहरदगा में 51 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. अध्यक्ष पद के लिए अनुपमा भगत, ममता एक्का तथा आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुगंध कुजूर ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.
वार्ड परिषद के लिए 42 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. नामांकन प्रपत्र खरीदने के लिए सुबह से ही प्रत्याशी तैयार थे. प्रत्याशी विधिवत पूजा पाठ कर नामांकन प्रपत्र खरीदने कार्यालय पहुंचे. नगर परिषद चुनाव को लेकर आजसू के अलावे अन्य राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं किये जाने से चुनावी सरगर्मी तेज नहीं हुई है. पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ़ अधिकारी सुबह से ही नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों के इंतजार में बैठे रहे़ं
