उपाध्यक्ष पद के लिए बलराम साहू ने नामांकन दाखिल किया

लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए बलराम कुमार साहू ने 19 मार्च को पर्चा दाखिल किया. श्री साहू अपने तेतरतर स्थित निवास स्थान से पूजा-अर्चना करने के पश्चात सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं एवं अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ रोड शो करते हुए निकले. रोड शो गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 9:13 AM
लोहरदगा : नगर परिषद चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए बलराम कुमार साहू ने 19 मार्च को पर्चा दाखिल किया. श्री साहू अपने तेतरतर स्थित निवास स्थान से पूजा-अर्चना करने के पश्चात सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं एवं अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ रोड शो करते हुए निकले.
रोड शो गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, बड़ा तालाब, अमला टोली, पावरगंज चौक होते हुए समाहरणालय परिसर स्थित आइटीडीए कार्यालय पहुंचा. रोड शो में हाथों में आजसू पार्टी का झंडा लिये सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता चल रहे थे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बलराम कुमार साहू का स्वागत फूल माला पहना कर लोगों ने किया.
रोड शो में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के आलावे शहर के युवा भी बलराम साहू के साथ चल रहे थे. बलराम साहू के साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामलखन प्रसाद, बलराम साहू की मां, पत्नी और पुत्र जुलूस में आगे-आगे चल रहीं थीं. पर्चा दाखिल करने के लिए जाने के दौरान बलराम साहू का स्वागत गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, सोमार बाजार आदि स्थानों पर युवाओं ने गर्मजोशी के साथ किया. मौके पर श्री साहू ने कहा कि अगर लोहरदगा शहर की जनता का आर्शीवाद हमें मिला तो सर्वप्रथम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की सफाई करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
मैं लोहरदगा की जनता के कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर परिषद की कार्यप्रणाली चहेतों के लिए काम करने की रही है. जिसे दूर करके कार्यसंस्कृति में सुधार लाते हुए शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाने की होगी. उन्होंने कहा की मैं शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता आया हूं. किसी के भी दुख-दर्द को मैं अपना दुख-दर्द समझता हूं.
आगे भी मैं सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर लोगों की सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा की वे पर्चा दाखिला करने जाने के क्रम में जगह5जगह मिले लोगों के प्यार व बड़ों के आर्शिवाद से अभिभूत हैं.

Next Article

Exit mobile version