झारखंड : आज चार्ज होगा रांची-लोहरदगा ट्रैक्शन तार, इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर की जायेगी जांच

रांची : रांची से लोहरदगा तक लगे ट्रैक्शन तार को बुधवार को चार्ज कर दिया जायेगा. इसके साथ ही इस ट्रैक्शन तार में बिजली का प्रवाह शुरू हो जायेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की छत पर बैठ कर सफर न करें. वहीं ट्रक व अन्य वाहन चालकों से अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 6:56 AM
रांची : रांची से लोहरदगा तक लगे ट्रैक्शन तार को बुधवार को चार्ज कर दिया जायेगा. इसके साथ ही इस ट्रैक्शन तार में बिजली का प्रवाह शुरू हो जायेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की छत पर बैठ कर सफर न करें. वहीं ट्रक व अन्य वाहन चालकों से अपील की गयी है कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक की ऊंचाई तक माल लोड नहीं करें.
ट्रैक्शन तार को चार्ज किये जाने को लेकर रेलवे की अोर से सुरक्षा के तहत जगह-जगह पर हाइट बैरियर भी लगाये गये हैं. बुधवार सुबह से लगातार संबंधित स्टेशनों पर इसकी उद्घोषणा भी की जायेगी. उधर, इसी दिन बिजली इंजन लगा कर इसकी टेस्टिंग भी की जायेगी.
विभाग की अोर से कोशिश की गयी है कि 50 मिनट के अंदर इसे लोहरदगा तक पहुंचा दिया जाये. सब कुछ सफल रहने के बाद जो भी थोड़ी बहुत कमी रहेगी, उसे दूर कर लिया जायेगा. मालूम हो कि गुरुवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त इस लाइन का निरीक्षण करेंगे. उनके निरीक्षण के बाद सब कुछ सामान्य रहा, तो इसी माह में रांची से लोहरदगा तक बिजली चलित ट्रेन की सेवा शुरू कर दी जायेगी. विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. उधर संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है .
लोहरदगा-टोरी लाइन के विद्युतीकरण का फायदा होगा
लोहरदगा-टोरी लाइन तक विद्युतीकरण का फायदा आमलोगों को मिलेगा. इससे इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा भी शुरू की जायेगी. विभाग की कोशिश है कि दिसंबर तक यह काम पूरा कर लिया जाये.

Next Article

Exit mobile version