झारखंड : …जब रांची-लोहरदगा ट्रैक पर दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

लोहरदगा : रांची-लोहरदगा लाइन में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन हुआ. रांची से विशेष ट्रेन डीजल इंजन से लोहरदगा आयी. इसके बाद यहां से ट्रेन को रांची इलेक्ट्रिक इंजन लेकर गया. रेल सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. रांची से आयी विशेष ट्रेन में रेलवे सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या, डीआरएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 6:19 AM

लोहरदगा : रांची-लोहरदगा लाइन में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन हुआ. रांची से विशेष ट्रेन डीजल इंजन से लोहरदगा आयी. इसके बाद यहां से ट्रेन को रांची इलेक्ट्रिक इंजन लेकर गया. रेल सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

रांची से आयी विशेष ट्रेन में रेलवे सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या, डीआरएम बीके गुप्ता, सीइइइ गौतम बनर्जी, सीइटीइ बीपी सिंह, पीटीडी नवीन कुमार, डिप्टी सीइ एके राय, डीके कुमार, एइइ पीके साहू, कॉमर्शियल के दिनेश कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के दशरथ कुमार राठौर लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा स्टेशन पर पूजा-अर्चना के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन को रांची के लिए लोको पायलट एके सिंह व असिस्टेंट लोको पायलट रौशन कुमार लेकर रवाना हुए. रेलवे सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या ने कहा की रांची से लोहरदगा विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.

अब रेलवे प्रशासन को निर्णय लेना है कि रांची से लोहरदगा के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन कब से दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि अब लोहरदगा से टोरी का विद्युतीकरण का कार्य बाकी है, जिसे दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version