लोहरदगा : इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट निकलने के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. जैक की ओर से रिजल्ट की घोषणा 11.30 बजे करने की बात कही गयी थी, लेकिन जिले के विभिन्न इंटरनेट कै फे एवं अन्य कंप्यूटर सेंटरों में परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से ही लगी रही. जिला टॉपर होने का गौरव प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के विद्या भूषण श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ. जिन्होंने 400 अंक प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर बलदेव साहू महाविद्यालय के गौरव सुमन 394 अंक लाकर रहे.
तीसरा स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय क ैरो की शांति तिग्गा 358 अंक लाकर रही. चौथे स्थान पर महिला महाविद्यालय की नीलम कुमारी 356 अंक लाकर रही. इसी तरह प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो की मेहताब जहां 348 अंक, बलदेव साहू महाविद्यालय की स्वाती कुमारी 345 अंक, बलदेव साहू महाविद्यालय की रफत तब्बसुम 345 अंक, प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के अमर दीपक मिंज 340 अंक, प्लस टू हाई स्कूल कैरो की श्वेता केसरी 340 अंक, प्लस टू हाई स्कूल कैरो की रश्मि साहू 340 अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया.
इंटर कॉमर्स में नदिया हिंदू उच्च विद्यालय की रेखा कुमारी 351 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर हुई. दूसरे स्थान पर नदिया हिंदू उच्च विद्यालय की ही रेश्मा खातून 335 अंक लाकर रही. तीसरे स्थान पर अरशद रेहान इंटर कॉलेज किस्को के 326 अंक लाकर रहे. चौथे स्थान पर नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के संतोष गोप 320 अंक लाकर रहे.
उच्च विद्यालय माराडीह की आशिका कुमारी 304 अंक, बलदेव साहू कॉलेज के सुबोध साहू 304 अंक, बलदेव साहू कॉलेज के अरुण कुमार 304 अंक, बीए कॉलेज के ओम प्रकाश प्रजापति 301 अंक, नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के विनोद उरांव 300 अंक एवं बीएस कॉलेज के सद्दाम अंसारी 300 अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. परीक्षा फल को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.