सभी कर रहे हैं विकास का वादा, राज्यसभा सांसद ने मांगा वोट
लोहरदगा : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. मौके पर समीर उरांव ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस एवं झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों का इतिहास विकास विरोधी रहा है. झारखंड अलग राज्य का निर्माण भाजपा ने किया […]
लोहरदगा : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. मौके पर समीर उरांव ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस एवं झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों का इतिहास विकास विरोधी रहा है. झारखंड अलग राज्य का निर्माण भाजपा ने किया था. और नगर में दलगत आधार पर चुनाव कराने का फैसला भी भाजपा की सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि शहर में भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली से लोहरदगा तक एक सेतु का निर्माण होगा. तब निश्चित रूप से शहर का विकास होगा .
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनोरमा एक्का, जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, चंद्रशेखर अग्रवाल, मनीर उरांव, उमेश कासयंकार, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो, सरोज प्रजापति, अनिल उरांव, ओम गुप्ता, बबलू जायसवाल, शशि सिंह, शोएब कलाम, राजीव रंजन उरांव, निधिकांत प्रसाद, जीतेन्द्र महतो , मनीष शिखर, विश्वजीत शाहदेव, प्रहलाद केशरी, रामाधार पाठक, नरेन राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.