जरूरी है कानून की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने कहा लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम पिछले पांच दिनों से इस विद्यालय में चलाया जा […]
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने कहा
लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के चुन्नीलाल उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम पिछले पांच दिनों से इस विद्यालय में चलाया जा रहा था.
मौके पर मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजित कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के तत्वावधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विष्णु कांत सहाय के निर्देशन में आयोजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार लागू हो जाने के बाद हर बच्चे को शिक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है. छह से 14 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे शिक्षा के अधिकारी हैं. सरकार द्वारा बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, लेकिन माता-पिता एवं अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि वे लोग अपने बच्चों को निश्चित रुप से विद्यालय भेजें. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं ग्रामीण इलाकों में शिविर लगा कर लोगों को कानूनी जानकारी मुफ्त में दी जा रही है.
हर इंसान को कानून की जानकारी रखनी चाहिए. हर व्यक्ति को अपने अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी जरूरी है. कानून में बहुत सारे प्रावधान किये गये हैं. इसका लाभ भी लोगों को लेना चाहिए. मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कानूनी सवालों का विद्यार्थियों ने बेहतर तरीके से जवाब दिया. मौके पर 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भक्सों में भी शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पारा लिगल वोलेंटियर आशिष कुमार ने लोगों को जानकारी दी. मौके पर नील सोरेन खाखा, पुष्पा बाखला, रविंद्र दत्ता, भुलासी कच्छप आदि उपस्थित थे.