मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों ने सात घंटे रोका काम
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के बड़की चांपी कोयला डंपिंग यार्ड में काम करनेवाले मजदूरों ने मजदूरी भुगतान नही होने से नाराज होकर सोमवार को सात घंटे तक काम रोक दिया. डंपिंग यार्ड में कोयला अनलोडिंग समेत सभी काम ठप रहा. दोपहर तीन बजे डंपिंग याडे के कर्मी पहुंचे तथा मजदुरो का भुगतान शुरू किए इसके […]
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के बड़की चांपी कोयला डंपिंग यार्ड में काम करनेवाले मजदूरों ने मजदूरी भुगतान नही होने से नाराज होकर सोमवार को सात घंटे तक काम रोक दिया. डंपिंग यार्ड में कोयला अनलोडिंग समेत सभी काम ठप रहा. दोपहर तीन बजे डंपिंग याडे के कर्मी पहुंचे तथा मजदुरो का भुगतान शुरू किए इसके बाद कोयला अनलोडिंग का काम शुरू हो गया.
बताया जाता है कि बड़की चांपी कोयला ड़पिंग याडे मे 105 मजदुर काम करते है. मजदुर कोयला लदे वाहनो से कोयला अनलोड करते है, कुछ मजदुर बड़े आकार के कोयला को तोड़ाई का काम करते है कुछ पानी डालने से लेकर वाहनो की इंट्री, रैक लोडिंग के बाद लेबलिंग, तिरपाल बांधने से लेकर रात्रि प्रहरी का काम करते है. कोयला डंपिंग यार्ड मे काम करनेवाले मजदूरों को तीन माह से मजदूरी नहीं मिल पायी थी. मजदूरी भुगतान की मांग कई बार कंपनी से की गयी, लेकिन कोई असर नहीं हो पाया. सोमवार को मजदूरों ने मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सुबह सात बजे से सभी काम ठप करा दिया. आम्रपाली तथा मगध से कोयला लेकर आने वाले वाहनो को डंपिंग यार्ड से पहले रोक दिये गये. डंपिंग यार्ड में तोड़ाई का काम, कोयला अनलोडिंग समेत अन्य काम रोक दिया गया. दोपहर लगभग तीन बजे कंपनी के लोग पहुंचे तथा मजदूरों का भुगतान कर काम शुरू कराया गया. इस संबध मे डंपिंग याडे संचालन कंपनी का कोई भी अधिकारी, कर्मी कुछ नहीं बोल रहा है.