बज्रपात से दो भैंस की मौत
कैरो,लोहरदगा : कैरो प्रखंड के सढाबे पंचायत के एडादोन गांव में दोपहर हुई वज्रपात में सुखमनी उरांव पति स्व. एतवा उरांव का दो भैंस की मौत हो गयी. इस संकट के बाद सुखमनी काफी परेशान है उसका कहना है कि किसी तरह भैंस के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषन कर रही थी. अब […]
कैरो,लोहरदगा : कैरो प्रखंड के सढाबे पंचायत के एडादोन गांव में दोपहर हुई वज्रपात में सुखमनी उरांव पति स्व. एतवा उरांव का दो भैंस की मौत हो गयी. इस संकट के बाद सुखमनी काफी परेशान है उसका कहना है कि किसी तरह भैंस के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषन कर रही थी. अब उसके सामने रोजी रोटी की संकट उत्पन्न हो गयी है.