मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लोहरदगा : जनसंपर्क विभाग लोहरदगा के सूचना केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचन्द प्रजापति, जिला 20 सूत्री के सदस्य राजकिशोर महतो तथा महिला श्रमिक ललिता उरांव ने किया.... मौके पर श्रीचन्द प्रजापति ने […]
लोहरदगा : जनसंपर्क विभाग लोहरदगा के सूचना केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचन्द प्रजापति, जिला 20 सूत्री के सदस्य राजकिशोर महतो तथा महिला श्रमिक ललिता उरांव ने किया.
मौके पर श्रीचन्द प्रजापति ने श्रमिकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी एवं राज्य में रघुवर सरकार दोनों श्रमिकों के समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील हैं. उनके नेतृत्व में सरकार ने शुरू से ही मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए तत्पर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रघुवर दास दोनों मजदूर परिवार से होते हुए भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे, जिसके कारण वे करीब से मजदूरों के दुख एवं दर्द को समझते हैं. झारखंड सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि अब आप श्रमिकों को जागरूक होकर इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत है.
अगर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो वे सीधे उपायुक्त से मिलें अथवा उन्हें सूचना दें. शिविर में सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सनिर्माण के श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं मे श्रमिकों के मेघावी बच्चों के लिए छात्रवृति योजना, विवाह सहायता योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, दुर्घटना सहायता योजना एवं अंत्येष्टि सहायता योजना समेत कुल पंद्रह योजनाओं के बारे में बताया गया. जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मजदूरों को यह भी बताया गया कि इस कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र भी स्थापित है. जहां आमजन सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी होने पर अपना शिकायत और सुझाव दोनों दे सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय गीत-संगीत एंव नुक्कड़ नाटक का मंचन कर कलाकारों द्वारा श्रमिकों का मनोरंजन के साथ साथ उनके कल्याणार्थ योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर राजेश कुमार, शंभु प्रजापती, अतहर अन्सारी, लोकनाथ महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.
