भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के जीत पर कुडू के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर शाम विजय जुलूस निकालते हुए अपनी खुशी का इजहार किये. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी. विजय जुलूस में जम कर आतिशबाजी की गयी. भाजयुमो के शुभम कुमार, प्रवीण, गोल्डेन, आनंद कुमार यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 5:13 AM

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के जीत पर कुडू के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर शाम विजय जुलूस निकालते हुए अपनी खुशी का इजहार किये. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाई दी. विजय जुलूस में जम कर आतिशबाजी की गयी. भाजयुमो के शुभम कुमार, प्रवीण, गोल्डेन, आनंद कुमार यादव, चुन्नू, विशाल के नेतृत्व में देर शाम आठ बजे ब्लॉक मोड़ भाजपा चुनाव कार्यालय से विजय जुलूस प्रारंभ हुई. मसजिद चौक में जम कर आतिशबाजी एवं अबीर उड़ाये.

शहरी क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक, न्यू बस स्टैंड, बाइपास सड़क भ्रमण के बाद समाप्त हो गयी. विजय जुलूस में शामिल लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, घर-घर मोदी के नारे लगाये. मौके पर धीरज प्रसाद, संजय चौधरी, प्रभात राज, नवीन कुमार टिंकू, शशि कुमार समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version