कोयले लदे वाहनों को नौ घंटे तक रोके रखा
कुड़ू ( लोहरदगा ) : आम्रपाली तथा मगध कोल परियोजना से कोयला लेकर प्रखंड के बड़की चांपी कोयला डंपिंग यार्ड तक चलने वाले वाहनों को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नौ घंटे तक छोटकी चांपी के समीप रोके रखा. शाम चार बजे एसडीओ राज महेश्वरम तथा एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा जाम स्थल पर पहुंचे […]
कुड़ू ( लोहरदगा ) : आम्रपाली तथा मगध कोल परियोजना से कोयला लेकर प्रखंड के बड़की चांपी कोयला डंपिंग यार्ड तक चलने वाले वाहनों को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर नौ घंटे तक छोटकी चांपी के समीप रोके रखा. शाम चार बजे एसडीओ राज महेश्वरम तथा एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद सड़क जाम हटाया. ग्रामीणों ने एक मांग पत्र एसडीओ को सौंपा. छोटकी चांपी, ओपा समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने बंदुवा मोड़ से बड़की चांपी डंपिंग यार्ड सड़क की मरम्मत ,
सड़क पर तीन समय नियमित पानी का छिड़काव, कोयला लदे वाहनों की रफ्तार कम करने, कोयला लदे वाहनों के ऊपर तिरपाल बांधने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह सात बजे छोटकी चांपी के समीप कोयला लदे वाहनों को रोक दिया. सूचना पाकर चार बजे एसडीओ राज महेश्वरम , एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा समेत कुड़ू थाना के प्रभारी खंतर हरिजन, बीके दीक्षित, संजय कुमार , लवकुश सिंह , चांपी पिकेट प्रभारी श्रीराम तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांग पत्र एसडीओ को सौंपा तथा कार्रवाई की मांग की.