11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध

लोहरदगा : जिला स्थापना दिवस सह शंख महोत्सव बीएस कॉलेज स्टेडियम में धूमधाम के साथ मनाया गया. दो दिनी कार्यक्रम में जिले के विकासोन्मुख रूप रेखा की तस्वीर प्रस्तुत की गयी. मौके पर मुंबई से आये कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य, गीत, डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. परिसंपत्ति का वितरण किया गया. लोहरदगा जिला ओडिएफ […]

लोहरदगा : जिला स्थापना दिवस सह शंख महोत्सव बीएस कॉलेज स्टेडियम में धूमधाम के साथ मनाया गया. दो दिनी कार्यक्रम में जिले के विकासोन्मुख रूप रेखा की तस्वीर प्रस्तुत की गयी. मौके पर मुंबई से आये कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य, गीत, डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

लोहरदगा जिला ओडिएफ घोषित होने के मौके पर पत्रिका का विमोचन किया गया. मौके पर झारखंड सरकार के नगर विकास, आवास तथा परिवहन मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, स्थानीय विधायक सुखदेव भगत, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नेता व गणमान्य लोग शंख महोत्सव के सहभागी बने. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न महत्वाकांछी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया. कन्या दान योजना, महिला मंडलों के अलावा तृतीय वर्ग में युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गयी.

मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साझा प्रयास से सरकार चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. झारखंड में सरकार गठन के साथ ही विधवाओं को सम्मान देने के लिए उनको पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया. गरीब, मजदूर, किसान तथा दलितों को उनका हक दिलाया जा रहा है.
प्रारंभ काल से ही केंद्र तथा राज्य सरकार कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि विकास के साथ ही आम लोगों की अपेक्षाएं भी सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है. सरकार ने उनकी उम्मीदों पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास किया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार ने मुफ्त गैस सिलिंडर देने का कार्य किया. झारखंड इकलौता ऐसा राज्य है जो मुफ्त में चूल्हा भी दे रही है. सीपी सिंह ने कहा कि यहां लक्ष्यानुरूप 80 प्रतिशत चूल्हा बंट चुका है,
जो जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. लोहरदगा जिला पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. सरकार ने ठाना है कि 2019 के बाद प्रत्येक घरों में शौचालय के साथ साथ बाथरूम भी बनाया जायेगा. सरकार एयर कंडीशन में बैठ कर विकास की नीति बनाना बंद कर दी है. अब योजना बनाओ अभियान के तहत गांव के लोग ही अपने विकास का खाका खींच रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को भी पक्के मकान में रहने का सम्मान दिया जा रहा है.गांव के लोगों को मुर्गी पालन, बकरी पालन तथा दुधारू गाय दी जा रही है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. राज्य में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. झारखंड सरकार का मूलमंत्र है सबका साथ, सबका विकास. इसी मूलमंत्र के साथ सरकार कार्य कर रही है.
इस बार किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी दो अक्तूबर तक झारखंड को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा लोगों के विश्वास को ध्यान में रखते हुए कदम से कदम मिलाकर कार्य किया है. उपायुक्त विनोद कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि लोहरदगा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है. अगले स्थापना दिवस तक योजना बनाकर लक्ष्यानुरूप विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बैलून उड़ा कर किया गया. मौके पर मंत्री सीपी सिंह, श्रीचंद प्रजापति, प्रधान जिला जज चंद्र प्रकाश अस्थाना,
उपायुक्त विनोद कुमार, एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएफओ विकास उज्जवल, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ राजमहेश्वरम, डीपीओ महेश भगत, एसडीपीओ अरविन्द कुमार वर्मा, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, छंदा भट्टाचार्य, ओम प्रकाश सिंह, राकेश प्रसाद, चन्द्रशेखर अग्रवाल, सीताराम शर्मा, राजमोहन राम, आलोक साहू सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel