डीसी से मिले विधायक, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जतायी चिंता, बोले
जनवरी से अभी तक लोहरदगा में 66 सड़क दुर्घटना हो चुकी है लोहरदगा : जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने उपायुक्त विनोद कुमार तथा जिला परिवाहन पदाधिकारी राजमहेश्वरम से मुलाकात कर इसके निदान के संबंध में विचार-विमर्श किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जनवरी से अभी तक लोहरदगा […]
जनवरी से अभी तक लोहरदगा में 66 सड़क दुर्घटना हो चुकी है
लोहरदगा : जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने उपायुक्त विनोद कुमार तथा जिला परिवाहन पदाधिकारी राजमहेश्वरम से मुलाकात कर इसके निदान के संबंध में विचार-विमर्श किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जनवरी से अभी तक लोहरदगा में 66 सड़क दुर्घटना हो चुकी है. इसमें काफी लोगों की मौत हो गयी है. सड़क दुर्घटना लोहरदगा का ज्वलंत मुद्दा है इसका निदान करना नितांत आवश्यक है. विधायक ने कहा कि लोहरदगा में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन हो, स्पीड पर अंकुश होना चाहिए. चाहे ट्रक हो, टेंपो या मोटरसाइकिल इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
बहुत से चौक-चौराहों पर काफी अतिक्रमण है जिससे भी दुर्घटना होते रहती है. कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल में जो बच्चे पढ़ने जाते हैं उनका लाईसेंस निर्गत है कि नहीं उस पर ध्यान देनी की आवश्यकता है. हेल्मेट पहनना भी अनिवार्यता होनी चाहिए. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दिशा में सार्थक पहल करेगी.
जिले में एक साथ हेल्मेट लाइसेंस की जांच की जायेगी. डीइओ के माध्यम से हाई स्कूलों, प्लस टू, कॉलेजों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा. लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है़ ट्रैफिक नियमों का पालन जनता के हित में है इसके अलावा अनेक मुद्दों पर
चर्चा हुई.