17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा महोत्सव सह जल संरक्षण पखवारा का आयोजन

कुड़ू (लोहरदगा ) : प्रखंड के सलगी में गंगा दशहरा पर जिला प्रशासन ने गंगा दशहरा महोत्सव सह जल संरक्षण पखवारा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि दामोदर नद राज्य समेत इस क्षेत्र की जीवन रेखा है. दामोदर जिन क्षेत्रों से गुजरी है, वहां अौद्योगिक नगरी बसी है. दामोदर नद […]

कुड़ू (लोहरदगा ) : प्रखंड के सलगी में गंगा दशहरा पर जिला प्रशासन ने गंगा दशहरा महोत्सव सह जल संरक्षण पखवारा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि दामोदर नद राज्य समेत इस क्षेत्र की जीवन रेखा है. दामोदर जिन क्षेत्रों से गुजरी है, वहां अौद्योगिक नगरी बसी है. दामोदर नद के गर्भ में कोयले का भंडार है. दामोदर नद समेत सभी नदियों की संरक्षण की जरूरत है. नदियां नहीं रहेगी, तो जीवन नहीं रहेगा. नदियां अपनी सफाई खुद करती है,

बस जरूरत है उसे प्रदूषण से बचाने की. दामोदर नद को प्रदूषण से मुक्त करने का जो बीड़ा मंत्री सरयू राय ने उठाया है, इसका परिणाम नजर आ रहा है. नदी को हमलोग मां कहते है. आज मां, मातृभूमि व मातृभाषा को संजोने व संवारने की जरूरत है. मां नहीं रहेगी, तो दुनिया का नामोनिशान मिट जायेगा. नदिया भारत माता की हार है. जल प्रबंधन के बिना दामोदर को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त करना नामुमकिन है. जल संरक्षण दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है

कि नदियों को प्रदूषण मुक्त रखेंगे, गंगा दशहरा महोत्सव पर नदियों की पूजा व आरती करेंगे. इससे पूर्व महामहिम का सलगी पहुंचने पर विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त बिनोद कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किये. इसके बाद पुलिस के जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया. महामहिम ने जिले में संचालित लगभग तीन करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व लगभग तीन करोड़ से संचालित विकास कार्यों की आधारशिला रखीं. चार को नियुक्ति पत्र, उग्रवादी हिंसा के शिकार पांच परिजनों को अनुदान सहायता राशि प्रदान की, लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 14 लाभुकों को पासबुक, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 10 लाभुकों को सहायता राशि प्रदान की. इसके बाद राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों ने लोहरदगा नामक पत्रिका का विमोचन किये. महामहिम को उपायुक्त बिनोद कुमार ने स्मृति चिह्न व दामोदर नद के उदगम स्थल की तसवीर भेंट की. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री सह गंगा दामोदर महोत्सव के संयोजक सरयू राय, विधायक सुखदेव भगत, राजमोहन राम, ओमप्रकाश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, एसडीओ राज महेश्वरम, एसी रंजीत कुमार सिन्हा समेत जिले के कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए .

दामोदर नद समेत सभी नदियों को संरक्षण करने की जरूरत, नदियां नहीं रहेंगी, तो जीवन भी नहीं रहेगा
तीन करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व तीन करोड़ से संचालित विकास कार्यों की रखीं आधारशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें