कुड़ू, किस्को व सेन्हा में आंधी-पानी से क्षति
सर्कस संचालक को हजारों रुपये का नुकसान कुड़ू : शुक्रवार दोपहर बाद आयी आंधी-पानी ने प्रखंड क्षेत्र में जमकर तबाही मचायी. आंधी-पानी से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. इस आंधी-पानी से दर्जनों पेड़ टूट कर गिर गये. कुछ पेड़ की डाली घरों पर गिरा तो कुछ विद्युत तार पर. इससे […]
सर्कस संचालक को हजारों रुपये का नुकसान
कुड़ू : शुक्रवार दोपहर बाद आयी आंधी-पानी ने प्रखंड क्षेत्र में जमकर तबाही मचायी. आंधी-पानी से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. इस आंधी-पानी से दर्जनों पेड़ टूट कर गिर गये. कुछ पेड़ की डाली घरों पर गिरा तो कुछ विद्युत तार पर. इससे कई स्थानों पर विद्युत तार टूट कर गिर गये. नतीजा विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. कई घरों के छप्पर उड़ गये. प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप एक माह से चल रहे गौरी सर्कस के मुख्य पंडाल पर पेड़ की डाली गिर गयी. इससे सर्कस संचालक को काफी नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी.
इससे गौरी सर्कस के पंडाल पर पेड़ गिरने से पंडाल में लगा तिरपाल फट गया और बाहर में लगा बोर्ड गिर गया. इससे सर्कस संचालक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का सूचना बोर्ड जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था,वह भी टूट कर गिर गया. कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कृषि फार्म हाउस के समीप आम के पेड़ की डाली टूट कर सड़क पर गिर गयी इससे आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव होने से पैदल चलनेवाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाली जाम रहने से कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. प्रखंड परिसर में पेड़ की डाली टूट कर विद्युत तार पर गिरने से तार टूट गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा प्रखंड के जिंगी, चंदलासो, पंडरा, कुड़ू, सुंदरू, बड़की चांपी समेत अन्य पंचायतों में दर्जनों पेड़ टूट कर गिर गये. कुड़ू से सटे चंदवा प्रखंड के हेसालौंग, आरा, करंजुवा, बेतर में आंधी से कई घरों पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. प्रखंड क्षेत्र में आधे दर्जन घरों के छप्पर उड़ने की खबर है. आधे घंटे के आंधी-पानी से प्रखंड क्षेत्र में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.