बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए सेमिनार का आयोजन
लोहरदगा : प्रतिभा केंद्र, लोहरदगा की ओर से लोहरदगा के बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए खिलाड़ियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिले के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है. इन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है. मौके पर नगर […]
लोहरदगा : प्रतिभा केंद्र, लोहरदगा की ओर से लोहरदगा के बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए खिलाड़ियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिले के अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है. इन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच केंद्र द्वारा खेल सामग्री का वितरण बच्चों का उत्साह दोगुना कर देता है. खिलाड़ी ईमानदारी से मेहनत करें.
शॉट-कट का कभी सहारा न लें. तभी हम आगे बढ़ सकेंगे. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष रउफ अंसारी ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का एक अलग जुनून है. हम अपनी ओर से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने में हर संभव मदद करेंगे. मौके पर हाजी शकील अहमद ने नगर पर्षद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से अपील की कि नगर पर्षद खेल के क्षेत्र में आगे
आकर एक फुटबॉल टीम बनाये तथा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करें. मौके पर अशोक यादव, मुमताज अहमद, अजय शाहदेव, सुखेर भगत, अमर कुजूर, अभिनव सिद्धार्थ, संजय उरांव, रौशन मुण्डा, मो मीनू, कबीर अंसारी, जियाउल हक सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.