झारखंड : लोहरदगा में हथियार और कारतूस के साथ PLFI का नक्सली गिरफ्तार
लोहरदगा : जिले से एक पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा है. नक्सली के पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. नक्सली की तलाश पलामू जिले के कई थानों में दर्ज मामलों और कांड में पुलिस को थी. पलामू जिले के पांकी थाना […]
लोहरदगा : जिले से एक पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा है. नक्सली के पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. नक्सली की तलाश पलामू जिले के कई थानों में दर्ज मामलों और कांड में पुलिस को थी.
पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत केकरगढ़ निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र रविंद्र यादव उर्फ प्रभात पर पलामू जिले के कई थानों और रांची जिले के पंडरा थाना में कुल 7 मामले दर्ज हैं. एसपी राजकुमार लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली पलामू जिले में कई कांडों को अंजाम देने के बाद पुलिस से छिपने के लिए लोहरदगा जिले में डेरा जमाये हुए है.
जिसके बाद एसपी ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. नक्सली रविंद्र यादव उर्फ प्रभात लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कृषि बाजार के समीप बीआईडी में घर बनाकर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए रविंद्र को धर दबोचा. रविंद्र के पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये.
नक्सली के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
रविंद्र के विरुद्ध पलामू सदर थाना, पांकी थाना, मनातू, पंडरा आदि स्थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं. वह वर्ष 2009 में पंडरा के लक्ष्मी नगर में तत्कालीन थाना प्रभारी रविकांत के अंगरक्षक आरक्षी से पिस्तौल लूट के मामले में भी शामिल था. हालांकि बाद में पिस्तौल बरामद हो गयी थी.
इस मामले में साल 2012 में रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. रविंद्र होटवार जेल में करीब 3 साल तक रहा भी था. इस मौके पर एसडीपीओ अरविंद वर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर आशीष महली, नूर मोहम्मद, सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौजूद थे.