10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण के क्रम में बंद मिले कई स्कूल

अनुपस्थित शिक्षक का वेतन/ मानदेय भुगतान स्थगित करते हुए कारणपृच्छा की गयी लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने जिले के किस्को और सुदूरवर्ती प्रखंड पेशरार के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अरेया टंगराटोली को पूर्वाह्न 07.15 बजे बंद पाया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चरहु, राजकीयकृत […]

अनुपस्थित शिक्षक का वेतन/ मानदेय भुगतान स्थगित करते हुए कारणपृच्छा की गयी

लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने जिले के किस्को और सुदूरवर्ती प्रखंड पेशरार के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अरेया टंगराटोली को पूर्वाह्न 07.15 बजे बंद पाया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चरहु, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गढ़कसमार में कार्यरत सरकारी शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. जबकि दो पारा शिक्षक उपस्थित थे. राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिढ़नी में सभी कार्यरत शिक्षक उपस्थित पाये गये. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पुंदाग में सभी कार्यरत शिक्षक उपस्थित पाये गये. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय हेसाग नवाटोली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ऊपर तुरियाडीह में सभी कार्यरत शिक्षक उपस्थित पाये गये.
राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय चुरवे तथा राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बालाडीह निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया. निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित शिक्षक का वेतन/ मानदेय भुगतान उक्त तिथि का स्थगित करते हुए कारणपृच्छा की गयी. इस क्रम में मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया गया. कार्यरत रसोइया और संयोजिका को निर्देश दिया गया कि मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाये. मेन्यू का पालन किया जाये.
शिक्षक को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने कर्तव्य और दायित्व का अनुपालन करें. पाठ टिका का नियमित संधारण करना सुनिश्चित करें. डीएसइ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि किट और विद्यालय को उपलब्ध कराये गये विभिन्न अनुदानों का सत्र 2016-17 और 2017-18 का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब जमा करें. इधर सेन्हा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा किया गया.
इस क्रम में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरगांव, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कंडरा, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कोरांबे, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय घाटा निर्धारित समयनुसार बंद पाया गया. इसी तरह राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहबूटी भी बंद पाया गया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय इचरी, मध्य विद्यालय मुरपा, मध्य विद्यालय गगेया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टेंगरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोटो जामुन डीपा, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पतलो, राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसमानो और राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीठियो का औचक निरीक्षण किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel