ईंट भट्ठे पर हमला, मजदूरों को पीटा

कुडू, लोहरदगाः कुडू थाना क्षेत्र के टाटी मोड़ स्थित लाल साहेब के ईंट भट्ठे पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. मजदूरों की पिटाई की. घटना में आधे दर्जन मजदूरों को गंभीर चोटें आयीं हैं.... सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा. अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 5:23 AM

कुडू, लोहरदगाः कुडू थाना क्षेत्र के टाटी मोड़ स्थित लाल साहेब के ईंट भट्ठे पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. मजदूरों की पिटाई की. घटना में आधे दर्जन मजदूरों को गंभीर चोटें आयीं हैं.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना में अपराधियों का हाथ या उग्रवादियों का. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती अपराधी भाग चुके थे. घटना का कारण लेवी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.