अमन-चैन की दुआएं मांगी
बाबा के मजार पर चादरपोशी की लोगों ने लोहरदगा : हजरत बाबा दुखन शाह के मजार पर अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान मृत्युंजय कुमार ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने बाबा को सलामी दी. मौके पर पुलिस के अधिकारी, पुलिस के जवान एवं अंजुमन इसलामिया के […]
बाबा के मजार पर चादरपोशी की लोगों ने
लोहरदगा : हजरत बाबा दुखन शाह के मजार पर अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान मृत्युंजय कुमार ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने बाबा को सलामी दी. मौके पर पुलिस के अधिकारी, पुलिस के जवान एवं अंजुमन इसलामिया के ओहदेदार मौजूद थे.
इनमें मुख्य रुप से थाना प्रभारी सुधीर साहू, इंस्पेक्टर एनएम सिन्हा, भीम सेन प्रसाद, सदर सैयद खालिद शाह, सेक्रेटरी इकबाल खलिफा, फिरोज राही, अब्दुल जब्बार,अफसर कुरैशी, फिरोज शाह, नेहाल कुरैशी, इरफान अतारी, गुलाम मुजतबा खलीफा, इब्राहिम असरफी,नयूम खलीफा, एस अहमद, तौहिद आलम, परवेज अंसारी, जियाउल हक खलीफा, वसी खान, सफदर आलम, मो कैश, अब्दुल मोतालिब खान, मुंतजीर खान, शोयब खान, इम्तियाज खान, हाजी इफ्तेखार कुरैशी, अफरोज कुरैशी, वसीम कुरैशी, मोख्तार कुरैशी, मो फारुख कुरैशी, शाहिद अख्तर, सज्जाद खान, मोमताज अंसारी, गुलाम मुतरुजा, सउद आलम, नसीम खान, सेराज अंसारी, अब्दुल कलाम तैगी, असजद जाहिद आदि मौजूद थे.