छापामारी में एक ट्रक व सात ट्रैक्टर पकड़ाय

सेन्हा-लोहरदगा : उपायुक्त के निर्देशानुसार डीपीओ महेश भगत एवं एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने छापामारी कर एक ट्रक नंबर बीआर 15 जी 0092 तथा सात ट्रैक्टर नंबर जेएच08 सी 2955, जेएच08बी 6261, जेएच08बी 6032, जेएच1 क्यूआर 1905, जेएच 09के 9327 तथा जेएच 08सी 0297 को ओवर लोडिंग, बालू का उठाव, कागजात न होने तथा नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 5:37 AM

सेन्हा-लोहरदगा : उपायुक्त के निर्देशानुसार डीपीओ महेश भगत एवं एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा ने छापामारी कर एक ट्रक नंबर बीआर 15 जी 0092 तथा सात ट्रैक्टर नंबर जेएच08 सी 2955, जेएच08बी 6261, जेएच08बी 6032, जेएच1 क्यूआर 1905, जेएच 09के 9327 तथा जेएच 08सी 0297 को ओवर लोडिंग, बालू का उठाव, कागजात न होने तथा नंबर न होने के कारण पकड़ा. जब्त वाहनों को सेन्हा थाना भेजा गया. तथा प्राथमिकी का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version