ePaper

जागरूकता से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है

22 Jun, 2018 6:23 am
विज्ञापन
जागरूकता से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है

लोहरदगा : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. जिसमें पूर्व के निर्णय की समीक्षा की गयी . लोहरदगा में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. माह अप्रैल में आठ सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें चार लोगों की मौत और दस घायल […]

विज्ञापन

लोहरदगा : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. जिसमें पूर्व के निर्णय की समीक्षा की गयी . लोहरदगा में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. माह अप्रैल में आठ सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें चार लोगों की मौत और दस घायल हुए थे. वहीं मई महीने में दुर्घटनाओं की संख्या अठारह हो गयी. इसमें तेरह लोगों की मौत हुई. और उन्नीस लोग घायल हुए. बढ़ती दुर्घटनाओं से जान माल की जो क्षति होती है

उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. परंतु दुर्घटनाओं को जागरूकता से कम किया जा सकता है. इसके लिए मोटरसाइकिल चालकों का हेलमेट चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे दुकान लगनेवाले अतिक्रमण कर देते है. जिससे सड़क जाम की स्थिति हो जाती है. अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान को चलाते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. सड़क किनारे लोग बालू, चिप्स, ईंट से भी आवागमन प्रभावित होता है. इससे भी बचने का सलाह दिया गया.

सड़क किनारे कचहरी पथ में टेलीफोन का पोल और तार बिछाया हुआ है. जिसको दूरसंचार विभाग को हटाने का निर्देश दिया जा चुका, फिर भी कार्य नहीं होना लापरवाही का द्योतक है. यदि शीघ्र नहीं हटाते हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है. उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए लोहरदगा की दो प्रमुख चौराहे बरवा टोली चौक और पावर गंज चौक में हिंडाल्को द्वारा सिग्नल लाइट अब तक नही लगाने एवं हिण्डलको गेट को चौड़ा नही करने एवं निकासी द्वार अलग नहीं बनाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही हिण्डालको कंपनी के प्रतिनीधि सूचना के बावजूद बैठक में भी नहीं आये. इस पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी. और कंपनी के नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. लोहरदगा में वैसे बैंक जिसकी अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है, उसे पार्किंग व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया. बॉक्साइट ट्रकों की जांच की जायेगी. विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला लगाने एवं छात्र छात्राओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया. इस पर यदि कोई विवाद करता है. तो 100 नंबर पर डायल करें. तब पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. बैठक में एसडीओ सह डीटीओ राजमहेश्वरम, अभियंता पथ प्रमंडल लोहरदगा, नवा बिहान जिला साक्षरता के सचिव, नगर परिषद के अभियंता, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव अरुण राम, संजय बर्मन, नवल राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar