गरीबों का हक छीन रही है भाजपा सरकार
डोमचांच : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन के खिलाफ संयुक्त विपक्ष द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन टैक्सी स्टैंड के समीप दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झाविमो केंद्रीय कमेटी सदस्य देवेंद्र मेहता व संचालन सतीश मिर्धा ने किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव ने […]
डोमचांच : भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन के खिलाफ संयुक्त विपक्ष द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन टैक्सी स्टैंड के समीप दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झाविमो केंद्रीय कमेटी सदस्य देवेंद्र मेहता व संचालन सतीश मिर्धा ने किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव ने कहा सरकार गरीबों का हक छीन रही है. सारा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा सरकार को घेरने का काम करेंगे. सरकार का ध्यान गरीबों पर नहीं है,
सिर्फ कॉरपोरेट घरानों पर है. गरीब की जमीन को छीन कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है. वहीं वार्ड पार्षद व राजद नेता अशोक यादव ने कहा भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है. कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि लोग अच्छे दिन के इंतजार में आश लगा कर बैठे है. सभा को नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लीलावती मेहता, बलराम भारती, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष अंगलाल राम, राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शिवशंकर राम, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज रजक आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर महादेव साव, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य बैजनाथ मेहता, रामकिशुन यादव, नगर राजद अध्यक्ष संतोष कुमार, नगर उपाध्यक्ष बिंदेश्वर मेहता, जयनंदन पांडेय, बैजनाथ गोस्वामी, माले के तालेबर दास, विनोद साव, कृष्णकांत मेहता, पप्पू यादव, प्रकाश मेहता, कोकिल यादव, शमीद अंसारी आदि मौजूद थे.