पहली बार रांची से लोहरदगा पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रेन
इलेक्ट्रिक इंजन आरएल पांच और छह यात्री ट्रेन को लेकर लोहरदगा से रांची गयी लोहरदगा़ : पहली बार रांची से लोहरदगा इलेक्ट्रिक इंजन भेजा गया. इलेक्ट्रिक इंजन आरएल पांच और छह यात्री ट्रेन को लेकर लोहरदगा से रांची गयी. ज्ञात हो की इसके पूर्व 10 मई को इलेक्ट्रिक इंजन का परीक्षण किया गया था. लेकिन […]
इलेक्ट्रिक इंजन आरएल पांच और छह यात्री ट्रेन को लेकर लोहरदगा से रांची गयी
लोहरदगा़ : पहली बार रांची से लोहरदगा इलेक्ट्रिक इंजन भेजा गया. इलेक्ट्रिक इंजन आरएल पांच और छह यात्री ट्रेन को लेकर लोहरदगा से रांची गयी. ज्ञात हो की इसके पूर्व 10 मई को इलेक्ट्रिक इंजन का परीक्षण किया गया था. लेकिन नगजुआ स्टेशन पर इंजन में आग लग गयी थी. इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन को लोहरदगा रांची नहीं चलाया जा सका था. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब इलेक्ट्रिक इंजन सुचारु रूप से चलेगी. इलेक्ट्रिक इंजन के चलने से लोगों में खुशी देखी जा रही है.