क्रिकेट में अनमैरिड की टीम बनी विजेता
कोडरमा : टीम जेजे के तत्वावधान में रविवार को सीएच हाइस्कूल मैदान में मैरिड और अनमैरिड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. 15-15 ओवर के इस मैच में अनमैरिड की टीम ने मैरिड टीम को तीन रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में अनमैरिड की टीम ने 125 रनों […]
कोडरमा : टीम जेजे के तत्वावधान में रविवार को सीएच हाइस्कूल मैदान में मैरिड और अनमैरिड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. 15-15 ओवर के इस मैच में अनमैरिड की टीम ने मैरिड टीम को तीन रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में अनमैरिड की टीम ने 125 रनों का लक्ष्य दिया.
नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 41 व कप्तान भीम सिंह ने 25 रन बनाये. मैरिड टीम से सबसे सफल गेंदबाज जुगनू जयंत सिन्हा रहे, जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये. वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मैरिड की टीम लक्ष्य हासिल करने नाकाम रही. सर्वाधिक रन चंदन सिंह (36 रन) व कप्तान रवि कुमार (22 रन) ने बनाये. अनमैरिड टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज भीम सिंह ने तीन विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अंपायर की भूमिका राजन यादव और छोटू सिंह ने निभायी.
मुख्य अतिथि उपस्थित टीम जेजे के सुप्रीमो जुगनू जयंत सिन्हा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हमारे जिले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो झारखंड के मानचित्र पर अपना नाम अंकित करने का जज्बा रखते है. जब भी यहां के युवाओं को मेरी जरूरत होगी मैं तन, मन और धन से उनके साथ खड़ा रहूंगा.
इस अवसर पर जिप सदस्य पवन सिंह, राजीव रंजन शुक्ला, नवनीत ओझा, हुसैन अली, विपिन सिन्हा ,राजू अठघरा, भारत बक्शी, पप्पू भदानी, सरोज सोनी, विवेक सोनी, प्रेम कुमार, धर्मेन्द्र कौशिक, सोनू खान, धीरज पांडेय, पीयूष लोहानी, सूरज यादव, निखिल, श्रवण कुमार, कृष्णा ठाकुर, रोहित कुमार, नंदन कुमार, अभिषेक राय, रिक्की, अंकित, शुभम, संदीप आदि मौजूद थे.
