लोहरदगा : …जब गाय का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार, श्राद्ध कर्म के लिए छपवाया निमंत्रण कार्ड

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड स्थित चट्टी गांव में एक गाय का हिंदू रीति-रिवाज के साथ शवयात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया़ चट्टी के रहनेवाले जगतपाल गुप्ता जो जगतु बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उनकी गाय की मृत्यु पिछले दिनों हो गयी थी़ शवयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी़ जगतु बाबा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 8:35 AM

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड स्थित चट्टी गांव में एक गाय का हिंदू रीति-रिवाज के साथ शवयात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया गया़ चट्टी के रहनेवाले जगतपाल गुप्ता जो जगतु बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उनकी गाय की मृत्यु पिछले दिनों हो गयी थी़ शवयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी़ जगतु बाबा ने बताया कि गाय हमलोगों की माता है और उसकी मृत्यु के बाद उनकी इच्छा हुई की उसका पूरी विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाये़

श्राद्ध कर्म के लिए छपवाया निमंत्रण कार्ड

जगतु बाबा ने श्राद्ध कर्म के लिए निमंत्रण कार्ड भी छपवाया है़ इसमें 11 अगस्त को दशगात्र और 13 को ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है़ 12वें दिन 12 गायों की पूजा की जायेगी़ उन्होंने दशगात्र को मुंडन कराया़ इसमें उनके परिवारवालों ने भी उनका साथ दिया़

Next Article

Exit mobile version