जनसंवाद में आनेवाली शिकायतों की जांच रिपोर्ट अपलोड करें
लोहरदगा: डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षात्मक बैठक की गयी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन संवाद से आने वाली शिकायतों की जांच रिपोर्ट जल्द अपलोड करें. उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा कार्य में तेजी नहीं लायी जा रही है, जिसके कारण शिकायतों का निष्पादन नहीं हो पा […]
लोहरदगा: डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षात्मक बैठक की गयी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन संवाद से आने वाली शिकायतों की जांच रिपोर्ट जल्द अपलोड करें.
उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा कार्य में तेजी नहीं लायी जा रही है, जिसके कारण शिकायतों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उपायुक्त जन संवाद समीक्षा के क्रम में अधिकारियों की लापरवाही से काफी नाराज हुए.
मौके पर 40 मामलों की समीक्षा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीपीआरओ मनीषा तिर्की, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.