स्वच्छता सर्वेक्षण में लोहरदगा को अव्वल स्थान दिलाने के लिए डीसी ने दी यह सलाह
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2018 को लेकर सभी प्रखंड के बीपीएम एवं बीटीएम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोहरदगा, स्वच्छ भारत आपका अपना लोहरदगा के तहत गांव से लेकर शहर तक स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है. यह जिम्मेदारी तमाम जिलावासियों की है. इसको लेकर देशव्यापी […]
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2018 को लेकर सभी प्रखंड के बीपीएम एवं बीटीएम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोहरदगा, स्वच्छ भारत आपका अपना लोहरदगा के तहत गांव से लेकर शहर तक स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है. यह जिम्मेदारी तमाम जिलावासियों की है. इसको लेकर देशव्यापी मुहिम जारी है.
इसी निष्ठा के साथ जिलेवासी अपना फर्ज निभायें. भारत सरकार के जल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों और जिलों की गुणात्मक और संख्यात्मक आधार पर श्रेणी निर्धारण करवाया जा रहा है, पहले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की सफलता के लिए अपना योगदान दें. उन्होंने सभी को आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन में एसएसजी 18 एप डाउनलोड करके फीडबैक दें. इससे लोहरदगा जिले के गांवों को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान मिल सके.
जिला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों के निवासियों को यह बड़ा अवसर मिल रहा है. जब वह अपने गांव को देश का सबसे साफ गांव होने का मान और सम्मान दिला सकते हैं. क्योंकि इस सर्वेक्षण के बाद अव्वल आने वाले राज्यों और जिलों सहित गांवों को 2 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जायेगा. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश देते हुए लोगो को जागरूक करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि लोगों को उनके मोबाइल फोन में यह एप डाउनलोड करवायें. साथ ही अपने क्षेत्र में गांवों के निवासियों से भी ऐसा करवायें. इस एप से केवल चार आसान प्रश्न पूछे जाते हैं और इनके जवाब को गुप्त रखा जाता है. उन्होंने कहा कि इस फीडबैक के जिले को 5 नंबर मिलते हैं, इसलिए लोहरदगा जिले को एक नंबर पर लेकर आने के लिए अधिक से अधिक लोग इस एप से फीडबैक देना सुनिश्चित करें.
मौके पर डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ राज महेश्वरम, डीआइओ वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, बीडीओ गौतम भगत, सीओ अनुराग तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.