पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त, एसपी का बॉडीगार्ड गिरकर घायल
लोहरदगा : शंख नदी मोड़ से लुकईया मोड़ तक बनी सड़क में जरियो गांव व चांपी गांव के बीच बने पुल के पास दोनों तरफ से एप्रोज वाली मिट्टी के धंस जाने से पुल के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं, जो दुर्घटना का कारण बन गया है. सोमवार की देर रात गुमला […]
लोहरदगा : शंख नदी मोड़ से लुकईया मोड़ तक बनी सड़क में जरियो गांव व चांपी गांव के बीच बने पुल के पास दोनों तरफ से एप्रोज वाली मिट्टी के धंस जाने से पुल के दोनों तरफ बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं, जो दुर्घटना का कारण बन गया है.
सोमवार की देर रात गुमला एसपी का बॉडीगार्ड पंकज कुमार इस पुल के समीप दुर्घटना में घायल हो गया. वह अपनी मोटरसाइकिल से चांपी की ओर जा रहा था. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से कमले स्थित आइसर्ट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुल के समीप बरसात के पूर्व ही गड्ढा हो चुका है, जिसकी सूचना जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को दी थी. बावजूद इसके सड़क की मरम्मती नहीं करायी गयी. इस सड़क पर पुल के समीप छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.