कुड़ू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 15 केंद्र का संचालन होता है. इनमें दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सलगी तथा कैरो, 13 उपकेंद्रों में हनहट , ककरगढ़ , मकांदू , जिंगी , सिंजो , जीमा , गितिलगड़ , बड़की चांपी , हेंजला , सुकुमार , लावांगाई , कोलसिमरी तथा ओपा शामिल है .
रोस्टर के आधार पर कुड़ू में कार्यरत चिकित्सकों को उपकेंद्रो तथा अतिरिक्त केंद्र में जाना है . कैरो में कार्यरत चिकित्सक को देवधर भेजा गया है . जबकि सलगी के चिकित्सक ने रांची रिम्स तबादला करा लिया है. कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीजों का ओपीडी में इलाज होता है. सबसे ज्यादा संख्या महिला मरीजों की होती है. एक चिकित्सक हमेशा इमरजेंसी ड्यूटी में रहते हैं .
सिविल सर्जन को अवगत करा चुके है : प्रभारी
कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुलामी होरो ने बताया कि मर्सा टोपनो तथा निरूपमा को कुड़ू से हटाते हुए लोहरदगा तथा भंडरा प्रतिनियुक्त किया गया है . मर्सा टोपनो के लोहरदगा जाने के बाद संस्थागत प्रसव का हाल ठीक नहीं है. सिविल सर्जन को कुड़ू की परेशानी से अवगत करा दिया गया है.