लोहरदगा : धीरज साहू के भारत का प्रतिनिधित्व करने पर जिलेवासियों में हर्ष

लीडरशिप लोकतंत्र आधारित संवैधानिक मूल्यों से बंधी है लोहरदगा : सियोल कोरिया में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद सह कोयला स्टील एवं खान मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य एवं खेलकूद युवा कार्य मंत्रालय के परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने सियोल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 1:25 PM
लीडरशिप लोकतंत्र आधारित संवैधानिक मूल्यों से बंधी है
लोहरदगा : सियोल कोरिया में आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद सह कोयला स्टील एवं खान मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य एवं खेलकूद युवा कार्य मंत्रालय के परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
उन्होंने सियोल के कांफ्रेंस हॉल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में अपनी पहचान बनायी है. यहां की लीडरशिप लोकतंत्र आधारित संवैधानिक मूल्यों से बंधी है. श्री साहू अन्य सांसदों के साथ सियोल गये हैं. सियोल में आयोजित कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर लोहरदगा वासियों में हर्ष व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version