विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कुडू (लोहरदगा) : विधायक कमल किशोर भगत ने प्रखंड के चीरी, जीमा, टिको, पोखराटोली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किये. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में प्राय: लोग किसान हैं. सिंचाई के साधन न होने से एक मात्र फसल ही होता है. बिजली की हालत दयनीय है. गांव तक आने वाली सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 4:38 AM

कुडू (लोहरदगा) : विधायक कमल किशोर भगत ने प्रखंड के चीरी, जीमा, टिको, पोखराटोली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किये. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में प्राय: लोग किसान हैं. सिंचाई के साधन न होने से एक मात्र फसल ही होता है. बिजली की हालत दयनीय है. गांव तक आने वाली सड़क काफी जजर्र है.

गांव की तमाम सड़कें बरसात में कीचड़ से भर जाती है. पेयजल की गंभीर समस्या है. शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. विधायक श्री भगत ने कहा कि जिले के तमाम गांवों को पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सभी कच्ची सड़कों का कालीकरण होगा. पेयजल के लिए विधायक मद से चापानल, डीप बोरिंग एवं पीएचइडी द्वारा सभी गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति कराया जायेगा. समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जायेगा. मौके पर कलीम खान, बाड़ो देवी, प्रदीप ठाकुर, शशि कुमार, मो शकिल समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version