लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. उमस भरी गरमी और उपर से बिजली का नहीं रहना लोगों को काफी खल रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बिजली कम मिल रही है.
जब तक ऊपर से व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तब तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. इधर बिजली नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में भरती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में तो जेनरेटर की सुविधा है, लेकिन जेनरेटर किसी वीआइपी के बीमार होने पर ही चलाया जाता है. आम लोगों के कहने पर तेल नहीं रहने का बहाना बना दिया जाता है.