जल्द बारिश नहीं हुई, तो जल संकट

लोहरदगा : जिले में कोयल व शंख नदी के सूख जाने से जल संकट उत्पन्न हो गया है. शहरी जलापूर्ति योजना पूरी तरह कोयल व शंख नदी पर ही निर्भर है. वर्तमान समय में दोनों नदियां पूरी तरह सूख चुकी है और पानी नहीं रहने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी है. पेयजल एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

लोहरदगा : जिले में कोयल व शंख नदी के सूख जाने से जल संकट उत्पन्न हो गया है. शहरी जलापूर्ति योजना पूरी तरह कोयल व शंख नदी पर ही निर्भर है. वर्तमान समय में दोनों नदियां पूरी तरह सूख चुकी है और पानी नहीं रहने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी है.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरन ने कहा है कि यदि शीघ्र बारिश नहीं हुई तो शहरी जलापूर्ति ठप हो सकती है. वर्तमान समय में रुक-रुक कर पानी चढ़ाया जा रहा है. लेकिन नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण इसमें भी परेशानी हो रही है. विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर प्रयासरत है.

ज्ञात हो कि भीषण गरमी पड़ने से जिले में जल संकट गहराता जा रहा है. लोहरदगा को छोड़ कर आसपास के अन्य जिलों में बारिश हुई. लेकिन लोहरदगा में बारिश नहीं होने के कारण नदी का भी जल स्तर नीचे चला गया है.

Next Article

Exit mobile version