profilePicture

नक्सली के नाम लेवी के लिए ट्रक जलानेवाला गिरफ्तार

लोहरदगा : पीएलएफआइ नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में जोबांग थाना क्षेत्र के सेन्भूआ गांव निवासी राजेंद्र तुरी को किस्को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी राजेंद्र तुरी एवं दो अन्य अपराधियों द्वारा किस्को थाना क्षेत्र के सलैया काशी टांड के पास बाक्साईट लोड करने के लिए खडे ट्रक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 8:47 AM
लोहरदगा : पीएलएफआइ नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में जोबांग थाना क्षेत्र के सेन्भूआ गांव निवासी राजेंद्र तुरी को किस्को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी राजेंद्र तुरी एवं दो अन्य अपराधियों द्वारा किस्को थाना क्षेत्र के सलैया काशी टांड के पास बाक्साईट लोड करने के लिए खडे ट्रक को जला दिया था.
अपराधी पीएलएफआइ के नाम पर क्षेत्र में भय पैदा कर पाखर मांइस से लेवी वसूलने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के विरुद्ध किस्को थाना 38/18 तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले का उद्भेदन को लेकर एसपी प्रियदर्शी आलोक द्वारा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. छापामारी दल में थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, पुअनि योगेन्द्र प्रसाद सिंह, राजधन सिंह, एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गठित टीम द्वारा कांड के मुख्य अभियुक्त राजेन्द्र तुरी को गिरफ्तार किया गया है.
उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए दो अन्य अपराधियों का नाम भी बतलाया है. पुलिस घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम बरामद किया है. एसपी ने बताया की घटना को अंजाम देने दो मोटरसाइकिल से तीन अपराधी पहुंचे थे. और अपराधियों में सड़क किनारे बेचे जाने वाले पेट्रोल को खरीद कर ट्रक में आग लगा दी थी. पुलिस राजेंद्र तुरी द्वारा पीएलएफआई के नाम से लिखा पर्चा का मिलान भी किया.
जिससे स्पष्ट हो गया की घटना को अंजाम उग्रवादी नहीं बल्कि अपराधियों के द्वारा दिया गया. एसपी ने बताया की इस कांड में उग्रवादी संगठन का कोई हाथ नहीं है. घटना में शामिल दो अन्य अपराधी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेगें. मौके पर एसडीपीओ अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर संजय सिंह, थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version