रांची : गोडसे विचारधारा नहीं चलेगी : आजमी
रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से मंगलवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कडरू, नया टोली गांव में जन संवाद सभा का आयोजन किया गया. गांधी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मुख्य अतिथि वसीम सागर आजमी ने कहा कि गांधी […]
रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से मंगलवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कडरू, नया टोली गांव में जन संवाद सभा का आयोजन किया गया. गांधी एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
मुख्य अतिथि वसीम सागर आजमी ने कहा कि गांधी जी ने शहादत देकर साबित कर दिया था कि इस देश में गोडसे की विचारधारा नहीं चलेगी. भाजपा सरकार में मॉब लिंचिंग और इनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं. लॉ एंड आॅर्डर का मामला अगर ठीक रहता, तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं. विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों पर गोली चलवा कर शास्त्री जी का चर्चित नारा जय जवान-जय किसान का खून कर दिया है.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि गोडसे की विचारधारा को समूल नष्ट करना कांग्रेस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. शहादत और बलिदान को यह देश कभी भूल नहीं सकता है. मौके पर अख्तर अली, अख्तर अंसारी, वारिश कुरैशी, अख्तर हुसैन, इमामुल अंसारी, लाडली खान,मो मुख्तार, तौकिर अख्तर, उमर भाई, आदिल अनवर, आरिफ खान, इम्तियाज अंसारी, आदिल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.